राज्य

दुर्गा पूजा, कोविड को लेकर जोनाई प्रशासन का संवाददाता सम्मेलन, सभी लोगों से सहयोग की अपील

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय के सभाकक्ष में वृहस्पतिवार को कोविड़-19 और दूर्गा पूजा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी आईएएस, महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नयनमणि दत्त, महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान सहित विभिन्न समाचार […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय के सभाकक्ष में वृहस्पतिवार को कोविड़-19 और दूर्गा पूजा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी आईएएस, महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नयनमणि दत्त, महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान सहित विभिन्न समाचार पत्रों और चैनलों के संवाददाताओं ने हिस्सा लिया।

सभा में महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कोरोना वैक्सीनेशन लगान में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान सहित स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही महकमाधिपति ने कहा की 9 और 11 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम और द्वितीय खुराक लेने वाले लोगों से वैक्सीनेशन कैम्प में अधिक से अघिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की है। साथ ही उन्होने कहा कि महकमे में कोविड़ की पहली खुराक लेने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हैं। वहीं, दूसरी खूराक लेने वाले करीब 35,268 लोग हैं। कोविड़-19 के टीकाकरण को सौ प्रतिशत पहुँचाने के लिए और आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए 9 और 11 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने महकमा स्वास्थ्य विभाग की कोविड़-19 की टीकाकरण अभियान के तहत 1225 टीकाकरण शिविर लगाने पर प्रसन्नता जाहिर की। 

साथ ही महकमाधिपति ने कहा कि दूर्गा पूजा आयोजन करने के लिए समितियों के लिए नये एसओपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नयनमणि दत्त, महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्य, स्वयंसेवक तथा पुरोहित को पुजा से दस दिन पूर्व  कोविड़-19 का जांच करवाना होगा। वहीं मूर्ति विसर्जन में जाने वाले लोगों को मूर्ति विसर्जन के बाद अनिवार्य रूप से कोविड़ जांच करवाना होगा।

महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने दुर्गा पूजा के दौरान सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। उपरोक्त वक्ताओं ने 9 और 11 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित होकर अधिक संख्या में वैक्सीनेशन खुराक लेने की अपील की।

Comment here