राज्य

चाय बागान के सरदार, चौकीदार और छात्रों में फोन, साईकिल व यूनिफोर्म वितरित

लखीमपुरः असम सरकार के उत्तर लखीमपुर महकमें के चाय जनजाति कल्याण विभाग के सौजन्य से चाय बगान के सरदार, लाइन चौकीदार और बागान के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन ,बायसाईकिल और युनिफोर्म वितरित किया गया। स्थानीय जिला पुस्तकालय के सभागार में आयोजित एक सभा में आज लखीमपुर विधान सभा के विधायक मानव डेका ने […]

लखीमपुरः असम सरकार के उत्तर लखीमपुर महकमें के चाय जनजाति कल्याण विभाग के सौजन्य से चाय बगान के सरदार, लाइन चौकीदार और बागान के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन ,बायसाईकिल और युनिफोर्म वितरित किया गया। स्थानीय जिला पुस्तकालय के सभागार में आयोजित एक सभा में आज लखीमपुर विधान सभा के विधायक मानव डेका ने सामग्री वितरण कार्य क्रम का शुभारम्भ किया। चाय बगान के सरदार, लाइन चौकीदार और छात्र छात्राओं में सामग्री वितरित करने के बाद दिए गए भाषण में विधायक डेका ने राज्य सरकार द्वारा चाय जनजाति के लोगों के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। लखीमपुर जिले के उन्नयन आयुक्त मनोज कुमार बरुवा की अध्यक्षता में सम्पन्न सामग्री वितरण कार्यक्रम में उत्तर लखीमपुर के महकमा कल्याण अधिकारी दीप्ती रेखा हजारिका, चाय जनजाति कल्याण परिषद् के सभापति मनोज गोवाला, चाय मजदूर संघ के सभापति संजीव तांती, आनंद चाय बागान के कल्याण अधिकारी विश्वजीत हजारिका भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुसेंद्र खाटनियार, चाय मोर्चा के सभापति मोतीलाल सोरेन, जोहिंग और सिंगरा ग्राम पंचायत के सभापति ललिता गोवाला और जीतू तासा उपस्थित थे।

जिले में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले
पिछले 24 घंटों में लखीमपुर जिले में वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आये हैं जबकि 15 व्यक्ति स्वस्थ पाए गए हैं। आज 1656 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 80 आर टी पी सी आर टेस्ट किये गए जिनमे 27 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए हैं। कोविड 19 की दुसरी लहर के दौरान अब तक जिले के 11831 व्यक्ति संक्रमित हुए है और इनमे से 11493 लोगों ने वायरस को शिकस्त देकर स्वस्थ हुए है। आज किसी संक्रमित  व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है पर अब तक  लोगो की मौत हो चुकी है।

Comment here