राज्य

जोनाई में PHI विभाग ने ट्राइसाइकिल और बैटरी चालित कचरा लोडर वितरण किया 

जोनाई : धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के प्रांगण में आज मुरकंगसेलेक प्रखण्ड विकास कार्यालय के अधीन पंद्रह पंचायत प्रमुखों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत 44 ट्राइसाइकिल 20 पीस बैटरी चालित कचरा लोडर अनुष्ठानिक रुप से वितरण किया गया। जिसमें जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकारी कार्यवाही […]

जोनाई : धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के प्रांगण में आज मुरकंगसेलेक प्रखण्ड विकास कार्यालय के अधीन पंद्रह पंचायत प्रमुखों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत 44 ट्राइसाइकिल 20 पीस बैटरी चालित कचरा लोडर अनुष्ठानिक रुप से वितरण किया गया। जिसमें जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकारी कार्यवाही अभियंता देवोजीत पातिर , कनिष्ठ अभियंता आरिफ अहमद ने मुरकंगसेलेक प्रखण्ड विकास कार्यालय के अधीन पंद्रह पंचायत क्रमशः जोनाई , केमी जेलेम ,बाहिर जोनाई लूहीजान ,बाहिर सिले ,रायंग विजयपुर ,राजाखन्ना ,गालीशिकारी ,लाईमेकुरी , सिगा ,रामधन डिखारी ,तेलेम , सिमेन छापरी , समकोंग ,डेकापाम पंचायत प्रमुख को तीन-तीन ,मिसामोरा पंचायत को दो ट्राइसाइकिल और बैटरी चालित कचरा लोडर अनुष्ठानिक रुप से  वितरण किया। इस अवसर पर जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीतोपी महंत , दीपक दास , हेमंत गोहांई , निरेन सोनवाल , चंद कांत पायेंग , प्रदीप बोरा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थिति थे। इस संदर्भ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी बितोपी महंत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत महकमे के विभिन्न भागों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमारे विभाग की ओर से ट्राइसाइकिल और बैटरी चालित कचरा लोडर वितरण किया जा रहा है । बितोपी महंत ने कहा कि लोग अपने घर के और आसपास के कचड़ा को डास्टवीन में ही फेंके ताकि कचड़ा को उसे सुरक्षित जगहों पर ले जाने में सहुलियत होगी। साथ ही लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील किया है।

Comment here