राज्य

उत्तर प्रदेश से जोनाई आया व्यक्ति निकला कोरोना पाॅजिटिव, होम आइशोलेशन में भेजा

जोनाईः असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जोनाई महकमा के मुरकंग सेेलेक रेलवे स्टेशन आने वाली लाचित एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रियों की रोजाना की तरह कोविड़ 19 की जांच की गई। जिसमें आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरियां गांव के निवासी लक्ष्मण वर्मा नामक एक रेलयात्री के जांच करने पर कोविड-19 […]

जोनाईः असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जोनाई महकमा के मुरकंग सेेलेक रेलवे स्टेशन आने वाली लाचित एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रियों की रोजाना की तरह कोविड़ 19 की जांच की गई। जिसमें आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरियां गांव के निवासी लक्ष्मण वर्मा नामक एक रेलयात्री के जांच करने पर कोविड-19 पाजिटिव मिला। उनके बेटे का रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जोनाई के एसडीएमओ डॉ. किशोर कुमार कामान ने बताया कि लक्ष्मण वर्मा बलिया जिले से अपने बेटे आयंस का ईस्ट सियांग जिले के निग्लॉक स्थित सैनिक स्कूल में नाम भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच के लिए पासीघाट जा रहे थे। 

इन दोनों को होम आइशोलेशन कराया गया है। डॉ. किशोर कुमार कामान ने बताया कि आज तक जोनाई महकमा में कोविड-19 के कुल नौ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। साथ ही डॉ. किशोर कुमार कामान ने सभी लोगों से समाजिक दूरी ओर अपने हाथ को साबुन से धोएं और मास्क पहनने का अपील की।

वहीं दूसरी ओर जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन के जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साहू और सचिव मनोज कु० प्रजापति से बातचीत करते हुए कहा लक्ष्मण वर्मा के पुत्र आयंस का रिपोर्ट नेगेटिव है। आयंस का ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में आगामी 26 अप्रैल को सैनिक स्कूल में नाम भर्ती के लिए मेडिकल जांच है। सम्मेलन के अध्यक्ष विजय कुमार साहू और सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने डॉ. किशोर कुमार कामान को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Comment here