जोनाईः मिसिंग छात्र संगठन ताकाम मिसिंग परिन केबांग संक्षिप्त में टीएमपीके का बीते 16 जनवरी से चल रहे दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह के आज अंतिम दिन असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त तथा स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वशर्मा, सासंद प्रदान बरुवा, धेमाजी के विधायक डा. रनोज पेगु, जोनाई के विधायक भुवन पेगु, सदिया के विधायक बलिन सुतिया सहित अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाव, पासीघाट पश्चिम के विधायक निनोंग ईरिंग, नारी-कोयु के विधायक केंटो रिना, असम जनजाति संगठनों के समन्वयक आदित्य खाकलारी सहित कई गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया।
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर स्थित जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में उमड़े जन सैलाव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मिसिंग छात्र संगठन के 50 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज यहां पर उमड़ा जन सैलाब आप लोगो की 50 साल की विश्वास है।
मिसिंग समाज की कला-संस्कृति पूरे देश में एक उज्जवल नक्षत्र के रुप में चमक रहा है। साथ ही उन्होने टीएमपीके से अपील करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का दौर चल रहा हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं को मानसिक रुप से प्रतियोगिता के लिये तैयार करने पर जोर देना होगा।वहीं उन्होने असम लोक सेवा आयोग में आज पुरी तरह से पारदर्शिता बरतने के बाद से अब मजदुर का बेटा भी अधिकारी बन रहा हैं। आगे उन्होने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिये पुरी तरह से वचनबद्ध हैं।
वहीं संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सदिया विधानसभा क्षेत्र के अधिन लाईका-दधिया में आंदोलन कर रहे स्थानिय लोगो की समस्या का समाधान के लिये एक कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें राज्य के वन मंत्री परिमल शुक्ल बैद्य सहित सांसद प्रदान बरुवा और विधायक डॉ रनोज पेगु भी शामिल हैं। साथ ही उन्होने कहा कि लाईका-दधिया वासियों की पूरे सम्मान के साथ पुनर्स्थापना की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 के 16 अक्टूबर को अस्तित्व में आये मिसिंग छात्र संगठन (टीएमपीके) अपने जन्मलग्न से ही राज्य के सभी समाज के लोगो के साथ मिलकर अपने स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा हैं। साल भर चलने वाले इस स्वर्ण जयंती समारोह जोनाई के साथ ही ढकुवाखाना, माजुली, सिलापथार और गोगोमुख में भी पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा।
वहीं जोनाई में आयोजित होने वाले इस स्वर्ण जयंती समारोह में अध्यक्ष के तौर पर मिसिंग बाने केबांग के महासचिव व मिसिंग स्वायत शासित परिषद के कार्यवाही सदस्य राजु मेदक और महासचिव के तौर पर टीएमपीके के केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष व एमएसी के कार्यवाही सदस्य नरेश कुम्बांग सहित कई लोगों को अहम पद दिया गया था।
सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा ने कहा कि सब्जी खेती का उदाहरण देते हुए कहा कि बैगन को एक इंजेक्शन देकर रातभर में वजन बढ़ाने के कारण ही लोगों मे किडनी व लिवर आदि जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से जैविक खेती करने का आह्वान किया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही 43000 शिक्षकों को नियुक्ति देगी। राज्य सरकार के लिए नई शिक्षा नीति पांच साल तक चुनौती बनी रहेगी साथ ही नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को प्राथमिकता दी जाएगी ।
Comment here
You must be logged in to post a comment.