राज्य

जोनाई में पीडीएस चावल की खुलेआम कालाबाजारी, अरुणाचल जा रहा एक टन चावल जब्त

जोनाईः कोरोना महामारी के बीच भी गरीबों के लिये आवंटित सरकारी चावल की हेरा-फेरी करने से व्यवसायी बाज नही आ रहे हैं। इस बार यह कारनामा धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जोनाई बाजार के व्यवसायी सांवरमल अग्रवाल के पुत्र अजय कुमार अग्रवाल ने पीडीएस के चावल अवैध रूप से चोरी छिपे बेचने के आरोप […]

जोनाईः कोरोना महामारी के बीच भी गरीबों के लिये आवंटित सरकारी चावल की हेरा-फेरी करने से व्यवसायी बाज नही आ रहे हैं। इस बार यह कारनामा धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जोनाई बाजार के व्यवसायी सांवरमल अग्रवाल के पुत्र अजय कुमार अग्रवाल ने पीडीएस के चावल अवैध रूप से चोरी छिपे बेचने के आरोप का आरोप लगा है। सार्वजनीक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले चावल को प्लास्टिक बैग में भरकर मशीन द्वारा सिलाई किये गये 20 पैकेट 995 किलो ग्राम चावल को महकमा प्रशासन द्वारा जब्त किया गया है।  

जानकारी के अनुसार व्यवसायी सांवरमल अग्रवाल के पुत्र अजय कुमार अग्रवाल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब सीमा रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए आवंटन चावल की कालाबाजारी करने का आरोप हमेशा लगाया जाता रहा है, जिसका उदाहरण आज देखने को मिला।

सांवरमल अग्रवाल ने आज सुबह अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के व्यवसायी जब्बार अली नामक एक व्यवसायी को 20 पैकेट चावल प्लास्टिक के बोरी में भरकर बिक्री किया। स्थानीय लोगों ने जोनाई के संवाददाता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय संवाददाताओं के दल ने असम और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र रुकसिन पहुंचकर एएस 15 सी 8985 नंबर की पिकअप में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को देखकर पूछताछ करने पर कुछ देर के लिये उक्त पिकअप गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। 

इसकी सूचना जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया को दी गई। महकमाधिपति ने कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्यवाही दण्डाधीश प्रीतम कुमार दास को घटनास्थल पर भेजा। थोड़ी ही देर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी शुभराम लाहन और कैलश बरुवा पहुंचकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल की जांच कर  कार्यवाही दण्डाधीश प्रीतम कुमार दास के सम्मुख उक्त चावल को स्थानीय विभाग द्वारा पीडीएस का चावल को अपने कब्जे में ले लिया। 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांवरमल अग्रवाल और उनके पुत्र के नाम पीडीएस सामाग्री ढुलाई करने के लिये कैरिंग एजेंट है और महीने में दो चार ट्रक इधर-उधर कर चोरी छिपे गायब कर सरकारी चावल की अवैध रूप से बिक्री कर पैसा कमा रहे हैं। इतना ही नहीं सांवरमल अग्रवाल पर आरोप लगाया गया है कि पीडीएस की ओर से आने वाले चावल को प्लास्टिक बोरी में पलटकर उसे मशीन सिलाई करके अधिक मुनाफा कमा रहे हैं और इस तरह से गरीबों के लिये आवंटित सरकारी राशन को भी डकार रहे हैं। इधर लोगों ने चावल की कालाबजारी करने वालों से खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Comment here