राज्य

रिवाल्वर सहित एक LDCML आतंकी गिरफ्तार

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने आज जोनाई सदर थाना के प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी प्रसन्न सोनवाल और पुलिस उप परिदर्शक आरआर दास भी उपस्थित थे। जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने संवाददाताओं को  बताया कि जोनाई सदर […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने आज जोनाई सदर थाना के प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी प्रसन्न सोनवाल और पुलिस उप परिदर्शक आरआर दास भी उपस्थित थे। जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने संवाददाताओं को  बताया कि जोनाई सदर थाना में केस संख्या 83/2021 से जुड़े एक मामले में कल महकमे के डेकापाम निवासी पवित्र दलै नामक एक एलडीसीएमएल के आतंकी को गिरफ्तार कर जोनाई थाने लाया गया। 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पवित्र दलै ने बताया कि उसने पोबा संरक्षित वनांचल में एक 9 एमएम की रिवाल्वर और 5 नाइन एमएम राउंड गोली छिपा कर रखा है, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने बताया कि पिछले दिनों सिरामपुरिया में एक व्यवसायी की गोली मारकर घायल करने की घटना में पवित्र दलै शामिल था। पवित्र दलै एलडीसीएमएल संगठन में डिप्टी चीफ पद पर था।

Comment here