राज्य

J&K: NIA ने की बड़ी कार्रवाई, रेड में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आज (रविवार को) सुबह एनआईए (NIA) को बड़ी सफलता मिली। एनआईए बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) समेत कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम के साथ मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद है। ज्ञात हो कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने कश्मीर […]

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आज (रविवार को) सुबह एनआईए (NIA) को बड़ी सफलता मिली। एनआईए बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) समेत कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम के साथ मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद है।

ज्ञात हो कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने कश्मीर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। चार लोगों को अनंतनाग और 1 आरोपी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का संबंध टेरर फंडिंग केस से है।

एनआईए कश्मीर घाटी में अनंतनाग के अलावा श्रीनगर, अवंतीपोरा और बारामूला में भी छापेमारी कर रही है। यह रेड दस साल पुराने एक केस के संबंध में की जा रही है, जिसका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल से है।

जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं को ऑनलाइन माध्यमों से भड़काया जा रहा था। उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था। इसके तार श्रीलंका और मालदीव से जुड़े होने का भी पता चला है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Comment here