राज्य

मोदी सरकार की योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रहीं, इसमें सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार: अमित शाह

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है राज्य में चुनावी सरगर्मिया तेज होती हैं। राज्य में रैली और सभाओं का दौर चल पड़ा हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं। बंगाल के खड़गपुर में उनके हेलिकॉप्टर में […]

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है राज्य में चुनावी सरगर्मिया तेज होती हैं। राज्य में रैली और सभाओं का दौर चल पड़ा हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं। बंगाल के खड़गपुर में उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से उन्होंने झारग्राम की रैली को वर्चुअली संबोधित किया। रैली में उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ’एक समय बंगाल आध्यात्म और स्वाधीनता संग्राम की अगुआई करता था। वंदेमातरम गान ने भारत को एकजुट करने का काम किया। अब बंगाल गुंडाराज में लिप्त है। मोदी सरकार की योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं। इसमें सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है।’’

यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह ने झारग्राम में एक सार्वजनिक रैली को वर्चुअली संबोधित किया और कहा, ‘‘मैं यहां चुनाव प्रचार के लिए आने वाला था। दुर्भाग्य से, मेरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आपको देखने नहीं आ सका। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष और हमारे प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मेरे साथ मौजूद हैं।’’

अमित शाह ने कहा, ‘‘बंगाल में 10 साल से टीएमसी की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है। मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई, ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंच रही हैं। ऐसी सरकार आपके किसी काम की नहीं है।’’

Comment here