राज्य

रुकसिन में भी मनाया गया 35वां राज्य दिवस, विधायक निनोंग इरिंग ने फहराया झंड़ा

पासीघाटः अरुणांचल प्रदेश में राज्य के अन्य भागों के साथ ही ईस्ट सियांग जिला के रुकसिन सब डिविजन में भी आज 35वां राज्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। रुकसिन स्थित जनरल फिल्ड में आयोजित राज्य दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक निनोंग ईरिंग ने राष्ट्रीय पताका फहराया और परेड़ की […]

पासीघाटः अरुणांचल प्रदेश में राज्य के अन्य भागों के साथ ही ईस्ट सियांग जिला के रुकसिन सब डिविजन में भी आज 35वां राज्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। रुकसिन स्थित जनरल फिल्ड में आयोजित राज्य दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक निनोंग ईरिंग ने राष्ट्रीय पताका फहराया और परेड़ की सलामी ली। इस समारोह में रुकसिन के एडीसी ताजिंग जनोम, पूर्व विधायक तातुंग जामोह सहित कई विशिष्ठ लोग और विभिन्न गांवों के गांव बुढ़ा उपस्थित थे। इस अवसर पर नवनियुक्त गांव बुढाओं को लालकोट देने के साथ ही कई लोगो को उत्कृष्ठ सेवा के लिये सम्मानित किया गया। राज्य दिवस पर विभिन्न लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। 

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक निनोंग ईरिंग ने लोगो को राज्य दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो का सहयोग जिस तरह से मुझें मिल रहा हैं, भविष्य में भी आप लोग अपना सहयोग देते रहेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि हमारे लिये गर्व कि बात हैं कि रुकसिन एफआरयु के चिकित्सक डॉ. कादोम जनोम को राज्य का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया हैं, जो हमारे लिये आदर्श हैं। साथ ही उन्होने एफआरयु रुकसिन के बारे में कहा कि यह चिकित्सालय सिर्फ हमारे लोगो को ही नही बल्कि पड़ोसी राज्य असम के लोगो को भी चिकित्सा मुहैया कराता हैं। 

साथ ही विधायक ईरिंग ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से अगले एक साल में विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कों का मरम्मत का काम खत्म हो जायेगा।

Comment here