जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा समाज कल्याण विभाग की ओर से आज अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को होम लाईटिंनिंग सिस्टम के तहत 23 लोगों को सोलर प्लांट, खेल-कूद की 167 सामग्री, एक्सरसाइज बुक 8863 नग और 190 टेबलेट पीसी वितरीत किया गये।
वहीं, अनुसुचित जाति के हिताधारियों के लिए होम लाईटिंग सिस्टम के सोलार प्लांट कुल 21 पीस, स्पोर्ट्स कीट कुल 101 पीस, एक्सरसाइज बुक अट्ठारह स्कूलों और 14 पम्पसेट दिया गया। दूसरी ओर परियोजना निदेशक आईटीडीपी के तहत अनुसुचित जनजाति लोगों के बीच प्रेशर कुकर 214 पीस, एग्रीकल्चर कीट 104, स्पोर्ट्स कीट 306, टेबलेट पीसी 360 और 68 स्कूलों को एक्सरसाइज बुक वितरीत किया गया।
इस अवसर पर महकमे के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व परियोजना निदेशक आईटीडीपी विभाग कार्यालय के प्रभारी प्रीतम कुमार दास सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.