राज्य

सेवा में समर्पित मारवाड़ी युवा मंच दे रहा है जिले में ऑक्सीजन सेवा

लखीमपुर (असम): कोविड-19 ने लोगों के असली चेहरे को सामने ला दिया है। संक्रमण काल में कुछ लोग गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं। देश के कई प्राइवेट अस्पताल कोरोना के इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। गूरगाँव में वैक्सीन के लिए 1000-1500 रुपये वसूले […]

लखीमपुर (असम): कोविड-19 ने लोगों के असली चेहरे को सामने ला दिया है। संक्रमण काल में कुछ लोग गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं। देश के कई प्राइवेट अस्पताल कोरोना के इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। गूरगाँव में वैक्सीन के लिए 1000-1500 रुपये वसूले जा रहे है। दूसरी तरफ, देश में कई संस्था और संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं। मानवता के ऐसे पुजारियों की भी कमी नहीं है जो अपनी परवाह किये बिना निःस्वार्थ भाव से कोरोना के रोगियों और गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा कोविड-19 से संक्रमित ऐसे लोगों की मदद करने के लिए पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है, जिन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने से  साँस लेने में दिक्कत हो रही है। इस तरह उखड़ती सांसों को थामने का प्रयास किया जा  रहा है। इस समय ऑक्सीजन दान जीवन दान से कम नही है।

पहले इस संस्था के पास 14 सिलिंडर थे, जो सेवा में लगे हुए थे। बाद में समाज के कुछ उदारमना लोगो ने संस्था को और 11 सिलेंडर और दिए ताकि अधिकाधिक रोगियों की सेवा की जा सके और इस आपदा के समय में लोगों की जान बचाई जा सके। इस समय युवा मंच के पास 25 आॅक्सीजन सिलेंडर हो गए हैं। इनके कार्यों से प्रभावित होकर महावीर लोहिया ने मारवाड़ी युवा मंच को एक Oxygen Concentrator   भेंट किया है। मंच ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हमारे काम से यदि किसी का भला होता है तो ऐसे कार्य हमें करने चाहिए। विशेष जानकारी के लिए इस कार्यक्रम के संयोजक मोहित राठी (फोन 7002509280) या मयंक झवर (8876639677) से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रवक्ता अनिल चांडक ने दी है।

Comment here