राज्य

मारवाड़ी युवा मंच एवं सीमांत चेतना मंच ने संयुक्त रूप से 2 दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाया

लखीमपुर (असम): आज के समय में लोगों को वैक्सीन लगवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी कतार में खड़े होकर भी वैक्सीन लगवाए बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा एवं सीमांत चेतना मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज […]

लखीमपुर (असम): आज के समय में लोगों को वैक्सीन लगवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी कतार में खड़े होकर भी वैक्सीन लगवाए बिना ही वापस लौटना पड़ रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा एवं सीमांत चेतना मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज 11 जुलाई 2021 को  प्रातः 9.00 बजे से जिला पुस्तकालय में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पहले दिन 18 साल से ऊपर आयु के लोगो को  कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। 

प्रथम दिन 700 पंजीकरण हुए उसमे से 500 लोगों का टीकाकरण किया गया बाकी जिनको नहीं लगा उन्हें दूसरे दिन लगाया जाएगा। उसके अलावा और नए लोगों को टीका लगवाने की योजना है। टीकाकरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के अध्यक्ष अनुराग चाण्डक, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन सचिव आरव लखोटिया के अलावा सभी सदस्यों भरपूर सहयोग रहा। लखीमपुर शहर की जनता ने इस शिविर की प्रसंसा करते हुए यह भी कहा कि अब तक का लखीमपुर जिले का सबसे बड़ा शिविर है, जिसमे एक ही दिन मे 500 लोगों को टीका लगाया गया। 

युवा मंच के सदस्यों का कहना है कि जिला उपायुक्त की अनुमति मिलती है तो इसी तरह के 3-4 शिविर लगाने को वे तैयार हैं। यही नहीं, इसके अलावा युवा मंच ने 45़ के लोगों के लिए कोवीशील्ड का पहले डोज के लिए अप्रैल 2021 में जो शिविर लगाया था, उसका दूसरा डोज जिसकी नियत तारीख 13, 14 जुलाई से शुरू होगी वह भी देने के लिए भी तैयार है।   

Comment here