नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसू नाग में आज सुबह अचानक बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिसके बाद प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में भी अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ का पानी घरों के अंदर भी घुस गया है, जिससे कई लग्जरी वाहन बह गए। आपको यह भी बता दें कि धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से बाढ़ आ गई है।
#Manjhi #River causes flashfloods in #Dharamshala , #Himachal .
Cloud burst is, sudden heavy rainfall in a short span of time over a small area. Flash flood is, an outcome of cloud burst where heavy flood occurs in a veey short time span. #ManMadeDisaster pic.twitter.com/Q3veoiEywz— Praveen Angusamy, IFS ? (@PraveenIFShere) July 12, 2021
बाढ़ के चलते भागसू नाग में छोटा नाला ओवरफ्लो हो गया। पानी बढ़ने के कारण नाला एक नदी में बदल गया। नाले के पास के होटलों को भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। वहीं, इलाके में अफरातफरी का माहौल है। इस घटना का वीडियो वायरल भी हुआ है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव में कार किस तरह से बह रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि रविवार देर रात से ही हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही काफी परेशानी भी हो रही है। मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों लोग धर्मशाला के भागसू नाग का रुख कर रहे हैं। इस दौरान वहां भारी संख्या में वाहन मौजूद रहते हैं। बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कई वाहनों के बह जाने की खबर है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहाड़ों पर बादल फटने की वजह से शहरी इलाकों में यह बाढ़ आई है। लगातार हो रही बारिश से नदियां भी उफान पर हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों में जाकर अपनी जान जोखिम में न डालें। हाल ही में हिमाचल के चंबा में भी बादल फटने की खबरें आई थीं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.