मुम्बईः महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की मुख्यमंत्री के नाम लिखी गई चिट्ठी में सीधे गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों के जरिए वसूली किए जाने के आरोप ने इस संकट को और विकराल कर दिया है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच जारी संकट के बीच दिल्ली में शरद पवार के घर एक बड़ी बैठक हुई। इसमें पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले मौजूद रहे। मीटिंग के बाद, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के पक्ष में एक बड़े फैसले में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को कहा कि मंत्री को उनके पद से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, ‘‘अनिल देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। एटीएस (एंटीलिया केस एंड मनसुख हिरेन केस) की जांच कर रही है और हमें विश्वास है कि दोषी को सजा दी जाएगी।’’
आज शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर इस मामले को लेकर बैठक हुई। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले मौजूद थे।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
Comment here
You must be logged in to post a comment.