लखीमपुरः सन 1893 में स्थापित जॉन फर्थ क्रिस्चियन इंग्लिश हाई स्कूल की 125वीं जयंती के आयोजन के विषय में विस्तृत चर्चा करने के उद्देश्य से स्वागत समिति के सभापति देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज एक आम सभा का आयोजन किया गया। समिति के सचिव अख्तर अली हजारिका ने सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। वास्तव में विद्यालय की 125वीं जयंती का आयोजन 2020 में ही आयोजित किया जाना था, पर आन्दोलन और कोविड 19 के चलते दो बार कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। अब इसे आगामी जनवरी महीने की 5 व 6 तारीख को सम्पन्न किये जाने निर्णय लिया गया है और तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। कुछ अपरिहार्य कारणवश स्वागत समिति के पुनर्गठन की जरुरत समझ कर सभा में विद्यालय में चल रही परीक्षा की समाप्ति के उपरांत अभिभावक-अभिभाविका प्राक्तन शिक्षक दृशिक्षिका, छात्र-छात्रा अध्ययनरत छात्र और आयोजन समिति के सदस्यों को लेकर एक आम सभा का आयोजन कर स्वागत समिति के पुनगठन का निर्णय सभा में लिया गया। सभापति ने विभिन्न उप समितियों के कार्यों की अग्रगति का जायजा लिया और स्मृति ग्रन्थ के लिए कुछ नामी गिरामी लोगों की रचनाये, आशीष वाणी, के साथ साथ विज्ञापन प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाये जाने पर बल दिया। स्वागत समिति के कार्याध्यक्ष शिपू भोवाल ने प्राक्तन छात्रों की उनके बैच के अनुसार तालिका बनाने तथा प्रचार के लिए गूगल सहित सामाजिक माध्यम की मदद लेने का सुझाव दिया।
सभा में मिशन परिसर के अन्दर स्थित आमेरिकन मिशनरी बँगला और अंग्रेजों द्वारा व्यवहृत कब्रगाह की साफ़ सफाई कर उनके संरक्षण ,विद्यालय भवन के रंग रोगन ,स्थानीय पत्रकारों को लेकर एक प्रेस मीट किये जाने के विषय में भी चर्चा की गई। सभा में सर्वसम्मति से एक प्रवेश द्वार के निर्माण का निर्णय लिया गया। प्रचार उप समिति की प्रियंम ज्योति पुकन की सहायता के लिए प्राक्तन छात्र आशानुल हक बरुवा को उप समिति के मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई। विद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत बसुमतारी ने विद्यालय की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। अंत में सभापति पाण्डेय ने सभी शिक्षक शिक्षिका, छात्र-छात्रा, अभिभावक-अभिभाविका तथा स्वागत समिति के सदस्यों से पूर्ण सहयोग प्रदान कर जयंती को सफल बनाने का अनुरोध किया साथ ही स्वागत समिति के पदाधिकारियों से अपनी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से पालन करने का आह्वान किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.