जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के अंतर्गत दो नम्बर मुरकंग सेलेक (कमलपुर) गांव निवासी भद्रेश्वर बरुवा की पत्नी जिनु सूतिया बरुवा ने अपनी मेहनत और लगन से हस्थकरघा के जरिए 114 फुट लंबी असमिया गमछे पर श्रीमंत शंकरदेव का चित्र बनाया और 34 बरगीत लिखे। इसके अलावा जिनु सुतिया बरुवा ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, असम के मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत विश्व शर्मा सहित कुल 24 नेताओं की फोटो भी असमिया गमछे पर बनाई गई है।
भारतरत्न भुपेन हाजारिका के द्वारा गाए गए दस गाने, कलागुरु विष्णु प्रसाद राभा, ज्योति प्रसाद अग्रवाला, धेमाजी जिले, असम और भारत का मानचित्र सहित कई लोगों का चित्र बनाया है। जिनु सुतिया बरुवा ने असम के जनप्रिय गायक जुबिन गार्ग के गीत बनाने के बाद चर्चा में आ गई। जिनु सुतिया बरुवा ने असम साहित्य सभा के 68 अध्यक्षों का फोटो और नाम असमिया गमछा में उकेरा है।
जिनु सुतिया बरुवा ने बताया कि अपने पति के सहयोग से ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। साथ ही श्रीमती जिनु सुतिया बरुवा को श्रेष्ठ हस्ततांत पुरस्कार मिला है, फिर भी उनको आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.