राज्य

बोड़ो कछाड़ी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यालय का उदघाटन आगामी 2 मार्च को

जोनाईः असम राज्य के बीटीआर के बाहर रहने वाले 21 जिलों के बोड़ो कछाड़ी लोगो को लेकर बनाये गये बोड़ो कछाड़ी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद की मुख्य कार्यालय का आगामी 02 मार्च को उदघाटन किया जायेगा। धेमाजी जिला के सिमेन छापरी के सांजारी नगर के गौजौनपुर स्थित जौहौलाउ सौमला बसुमतारी मेमोरियल अडिटोरियम को बोड़ो कछाड़ी कल्याण […]

जोनाईः असम राज्य के बीटीआर के बाहर रहने वाले 21 जिलों के बोड़ो कछाड़ी लोगो को लेकर बनाये गये बोड़ो कछाड़ी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद की मुख्य कार्यालय का आगामी 02 मार्च को उदघाटन किया जायेगा। धेमाजी जिला के सिमेन छापरी के सांजारी नगर के गौजौनपुर स्थित जौहौलाउ सौमला बसुमतारी मेमोरियल अडिटोरियम को बोड़ो कछाड़ी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद की मुख्य कार्यालय बनाने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया हैं। जिसका परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य मिहिनेश्वर बसुमतारी उदघाटन करेंगे। इस मौके पर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष गाम्बारु मुसाहारी के साथ ही अन्य सदस्यगण, संयुक्त बोड़ो गणमंच के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी, सचिव पितांबर ब्रह्म के साथ ही कई अन्य बोड़ो संगठनों के नेता तथा वरिष्ठ लोग उपस्थित रहेंगे।

Comment here