राज्य

लखीमपुर जिला साहित्य सभा भवन का उद्घाटन सितम्बर के अंत में

लखीमपुरः जिला साहित्य सभा के पूर्णांग कार्य निर्वाहक का द्वितीय अधिवेशन कल शहर के मैदमिया के नकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। लखीमपुर जिला साहित्य सभा के सभापति बिपुल शर्मा बरुवा की अध्यक्षता में सचिव नव कमल बरा ने सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उक्त सभा में लखीमपुर जिला साहित्य सभा के स्थायी  […]

लखीमपुरः जिला साहित्य सभा के पूर्णांग कार्य निर्वाहक का द्वितीय अधिवेशन कल शहर के मैदमिया के नकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। लखीमपुर जिला साहित्य सभा के सभापति बिपुल शर्मा बरुवा की अध्यक्षता में सचिव नव कमल बरा ने सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उक्त सभा में लखीमपुर जिला साहित्य सभा के स्थायी  कार्यालय लक्ष्मी विलास सैकिया भवन के उन्नयन के लिए आवश्यक पूंजी के विषय में मुख्य रूप से चर्चा हुई। सभा में विशिष्ट समाजकर्मी तथा रेल विभाग के अभियंता भरत पाण्डेय द्वारा लक्ष्मी विलास भवन के आधुनिकीकरण के लिए 50,000 रु (पचास हजार रुपये) का एक चेक प्रदान करने के साथ ही अन्य कई विशिष्ट व्यक्तियों ने साहित्य सभा की पूंजी के लिए अनुदान दिया।

मौजूदा कोविड-19 के मद्देनजर साहित्य सभा के नियमित कार्यक्रम कूंही, आकाश, रामधेनु सहित अन्य कार्यक्रमों को परवर्ती समय में नियमित रूप से चलाये जाने के साथ ही असम साहित्य सभा के निर्देशानुसार असमिया भाषा का शुद्ध उच्चारण आदि के ऊपर कर्मशाला (प्रशिक्षण) का आयोजन जिले के किसी प्रेस क्लब के सहयोग से किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभा लक्ष्मी विलास सैकिया भवन का आगामी सितम्बर महीने के अंत में उद्घाटन किये जाने के लिए उदय शंकर हजारिका की अध्यक्षता में एक स्वागत समिति गठित की गई। रामेश्वर तापरिया को कार्याध्यक्ष, तरुण दत्त को उपाध्यक्ष, ममिन अहमद को सचिव आदित्य चेतिया और अजित बूढ़ागोहाई को सह सचिव के पद के लिए चुना गया है। 

उल्लेखनीय है कि कल की इस सभा में सन 2022 में नारायणपुर आयोजित होने वाले असम साहित्य सभा के अधिवेशन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किये जाने के विषय पर भी चर्चा की गई और इसके लिए 19 सितम्बर को नारायणपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाली आम सभा में सभी शाखा साहित्य सभा के सभापति, सचिव और पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आह्वान किया गया।

Comment here