राज्य

ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धेमाजी जिला प्रशासन ने  कि लोगों से सतर्क रहने की अपील 

जोनाई : देश में  कोरोना वायरस के नये ट्रेंड ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आज शाम को धेमाजी जिले के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पुरे जिले में लोगों से  ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने एक प्रेसवार्ता के जरिए कहा है कि विश्व में पिछले […]

जोनाई : देश में  कोरोना वायरस के नये ट्रेंड ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आज शाम को धेमाजी जिले के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पुरे जिले में लोगों से  ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने एक प्रेसवार्ता के जरिए कहा है कि विश्व में पिछले 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक ओमिक्रॉन वायरस से पिड़ित लोगों की संख्या 89 देशो में तेजी से बढ़ रही है। जिसमें भारतवर्ष में अब तक कुल 16 राज्यों में कुल 247 लोग इससे ग्रस्त हुए हैं। नोबेल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धेमाजी जिला प्रशासन ने विवाह , श्राद्ध,  सार्वजनिक पार्टी और 25 दिसंबर अर्थात बड़े दिन और नववर्ष आदि के पालन में लोगों की भीड़ सीमित करने की आह्वान किया गया है। साथ ही धेमाजी जिला प्रशासन ने कहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने ,समाजिक दूरी बनाने और लगातार हाथ धोने की लोगों से अनुरोध किया है। जिस व्यक्ति ने कोरोना वायरस के प्रथम और द्वितीय टीके नहीं लिया है । उन्हें अतिशीघ्र टीके लेने के लिए विशेष रूप से आह्वान किया है। जो व्यक्ति राज्य के बाहर से आए है अथवा जिन्हें  बुखार , खांसी की शिकायत हो उन्हें भी अतिशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड परीक्षा कराने की जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है।

Comment here