जोनाईः असम के धेमाजी जिले के सिलापथार शहर के समीपवर्ती शीशीटंगानी पंचायत के मेर देवरा नामक गांव में 8, 9 और 10 वर्षीय 3 शिशुओं को कांटे पर लिटाकर अमानवीय अत्याचार करने की घटना की वीड़ियो वायरल होने से स्थानीय लोगो में गुस्सा देखा जा रहा हैं। वहीं, स्थानीय लोगो ने दोषी जगत पेगु नामक व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग की हैं। यह घटना 9 जून की हैं।
उक्त घटना के दिन नदी में नाव चलाते समय नदी में मछली पकड़ने के लिये बिछाये गये जाल के फट जाने के कारण तीन शिशुओं के उपर किये गये अमानवीय अत्याचार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीडित बच्चों के परिजनों ने सिलापथार पुलिस थाना में एक प्राथमिक दर्ज कराई हैं। दिल दहलाने वाले उक्त घटना के वायरल हुए विडियों में अभियुक्त ने तीनों बच्चों को पहले कांटे पर लिटाकर मारपीट करते देखा गया और उसके बाद अभियुक्त जगत पेगु ने दरींदगी की हदे पार कर तीनों बच्चों को कांटे पर लिटा कर अपने पैरों से भी कुचला और कांटे चुभाये।
इस घटना के बाद से अभियुक्त जगत पेगु फरार है। सिलापथार पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिये अभियान चलाया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.