जोनाईः धेमाजी जिले के गौ-पालक लोगों के नेतृत्व में आगामी 6 सितंबर को जोनाई महकमाधिपति के कार्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले गौ सुरक्षा कानून-2021 के विरोध में आयोजित होने वाले विरोध कार्यक्रम में जोनाई महकमा खुटी संचालन समिति स्पष्ट कर दिया कि समिति हिस्सा नहीं लेगा।
आज जोनाई नासारसुक उकुम में जोनाई महकमा खुटी संचालन समिति ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष बिसीराम टाये ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि धेमाजी जिला के गौ-पालक लोगों के नेतृत्व में आगामी 06 सितंबर को गौ- सुरक्षा कानून -2021 के विरोध में आयोजन होने वाले विरोध कार्यक्रम के सन्दर्भ में जोनाई महकमा खुटी संचालन समिति के गौ-पालक लोगों के साथ कोई चर्चा नहीं किया गया। जिसके कारण उक्त विरोध कार्यक्रम में जोनाई महकमा खुटी संचालन समिति और समिति के अधीन गौ-पालक लोग हिस्सा नहीं लेंगे।
इसी बीच अध्यक्ष ने संवाददाता द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि गौ- सुरक्षा कानून-2021 के समर्थन के बारे में चिंता किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जोनाई महकमा के मुनमुनी , मेसाकी छापरी आदि में छह सौ से अधिक परिवार खुटी स्थापित कर गौ-पालन के जरीये अपना जीविका चला रहे हैं। उक्त संवाददाता सम्मेलन में जोनाई महकमा खुटी संचालन समिति के सलाहकार कुशल कुली , सचिव धर्म कांत सारह , सदस्य -शिवनाथ पेगु , कनक टाव और तीन नंबर माजीआली मुनमुनी पशुपालक शाखा समिति के अध्यक्ष खगेन कुली आदि सहित कई गौ-पालको ने हिस्सा लिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.