राज्य

जोनाई में ससुराल वालों ने की बहु को जलाकर मारने की कोशिश, हालत गंभीर, पति गिरफ्तार

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नम्बर मुरकंगसेलेक के कमलपुर गांव में बुधवार कि देर रात मोबाइल तोड़ने के कारण हुई बहस में एक परिवार ने अपनी बहु को जलाकर मारने का प्रयास किया। जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलुस गई। घायल महिला को उन्नत चिकित्सा के लिये डिबरुगढ़ स्थित असम […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नम्बर मुरकंगसेलेक के कमलपुर गांव में बुधवार कि देर रात मोबाइल तोड़ने के कारण हुई बहस में एक परिवार ने अपनी बहु को जलाकर मारने का प्रयास किया। जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलुस गई। घायल महिला को उन्नत चिकित्सा के लिये डिबरुगढ़ स्थित असम मेडिकल कालेज (एएमसी) भेजा गया है।

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार कमलपुर गांव निवासी नूर अली और उसकी पत्नी रीना बेगम के बीच मोबाइल टूटने के बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़कर हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद गुस्साये घरवालों ने उक्त घटना को अँजाम दिया।

बुरी तरह से झुलस गई रीना बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पति नूर अली, सास बातेही बेगम, देवर यकरुम अली, आपाजुल अली और नजरुल अली ने मिलकर उसके शरीर पर किरोसिन तेल उड़ेल कर आग दी।

वहीं, पड़ोसियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आये दिन किसी ना किसी बात पर नूर अली और रीना बेगम के बीच झगड़ा होता था। कल रात घर से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जब घर की ओर भागे। उनके घर पहुंचने पर नूर अली और उसके परिवारवालों ने दरवाजे पर खड़ा होकर पड़ोसियों को घर के अन्दर नही जाने दिया।

इसके बाद, लोगों ने जबरदस्ती घर में घुसकर रीना बेगम को बचाया और उसे जोनाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने तुरन्त रीना बेगम को उन्नत चिकित्सा के लिए डिबरुगढ़ जिले में स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय (एमसीएच ) में रेफर कर दिया। जहां पर गंभीर रुप से झुलसने के बाद रीना बेगम जिंदगी और मौत से जूझ रही है। 

वहीं, इस घटना के बाद जोनाई पुलिस भी हरकत में आ गई और जोनाई सदर थाना के प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति नूर अली को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिये थाने ले आये। स्थानीय लोगों ने इस घटना कि जांच कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग पुलिस प्रशासन से की है।

Comment here