राज्य

लखीमपुर जिले में संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 40 व्यक्ति संक्रमित

लखीमपुर (असम): कल की अपेक्षा आज जिले में संक्रमण के मामले में कमी आई है। आज संक्रमण के 40 मामले पाए गए। रेपिड एंटीजन टेस्ट 1057 और आरटी-पीसीआर टेस्ट 518 हुए, जिनमें क्रमशः 19 और 21 पॉजिटिव पाए गए। 19 लोगों को चिकित्सालय ले जाया गया जबकि 21 को होम आइसोलेसन में रहने की अनुमति […]

लखीमपुर (असम): कल की अपेक्षा आज जिले में संक्रमण के मामले में कमी आई है। आज संक्रमण के 40 मामले पाए गए। रेपिड एंटीजन टेस्ट 1057 और आरटी-पीसीआर टेस्ट 518 हुए, जिनमें क्रमशः 19 और 21 पॉजिटिव पाए गए। 19 लोगों को चिकित्सालय ले जाया गया जबकि 21 को होम आइसोलेसन में रहने की अनुमति दी गई। मौत के मामले में राहत भरी खबर नही है। आज भी इस जानलेवा वायरस ने 3 लोगों की जान ले ली। इस तरह जिले में इस वायरस से संक्रमित 44 लोगो की मौत हो चुकी। दूसरी तरफ आज चिकित्सालय से 37 और होम आइसोलेसन में रह रहे 23 लोगों को संक्रमण मुक्त पाया गया। इस समय जिले में संक्रमित लोगो की संख्या 1310 है। अब तक 85,588 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 7,764 आरटी-पीसीआर टेस्ट हो चुके हैं।

 

Comment here