राज्य

लखीमपुर जिले में बढ़ता जा रहा है संक्रमण, आज 114 लोग संक्रमित पाए गए

लखीमपुरः जिले में संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज 114 लोगों को कोविड-19 ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनमे से 106 को होम आइसोलेसन में रखा गया है और बाकि 8 को चिकित्सालय में। इस समय कुल 83 संक्रमितों की चिकित्सा अस्पताल में हो रही है और कुल 786 लोग […]

लखीमपुरः जिले में संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज 114 लोगों को कोविड-19 ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनमे से 106 को होम आइसोलेसन में रखा गया है और बाकि 8 को चिकित्सालय में। इस समय कुल 83 संक्रमितों की चिकित्सा अस्पताल में हो रही है और कुल 786 लोग होम आइसोलेसन में हैं। चिकित्सालय से आज 9 लोगों को ठीक हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि अब तक चिकित्सालय से कुल 38 और होम आइसोलेसन के 260 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बार-बार दिशानिर्देश जारी कर लोगों से उनका पालन करने को कहा जाता है। पर अभी भी कुछ लोगों को उन नियमो की अनदेखी करते पाया जाता है। जागरूक लोगों का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए नियम व दिशानिर्देश जारी किया जाना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है लोगों को उन नियमों का पालन करने के लिए विवश करना।

कल से अपराह्न 2 बजे से बाजार बंद हो रहा है उसके बाद शहर में सन्नाटा छा जाता है पर 10 बजे से 2 बजे तक बाजार में बेहद भीड़ देखी जा रही है। लोग इस बात से आशंकित हैं कि ग्राहकों की भीड़ कही संक्रमण की गति को और तेज न कर दे।

लखीमपुर राजस्व परिक्षेत्र के पानी गाँव केखारकाटी बलिगाँव के एक व्यक्ति की कल संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त व जिला मजिस्ट्रेट खगेश्वर पेगू ने आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत उपरोक्त मृत व्यक्ति के मकान के आसपास के 300 स्क्वायर मीटर के इलाके को माईक्रो कन्टेनमेंट जोंन के रूप में चिन्हित कर दिया है। खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं और जरुरी सेवा में लगे लोगों को छोड़कर दूसरे लोगों को उस क्षेत्र में जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। जिन लोगों को जाने की अनुमति है उन्हें भी प्रोटोकोल का पालन करना होगा। जरुरी दवा के लिए उस इलाके के लोग 9395112332 पर कल से संपर्क कर सकेंगे।

Comment here