जोनाईः 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में आगामी 27 मार्च को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिये सभी दलों की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज बीटीसी के पूर्व चीफ हाग्रामा मोहिलारी मित्रगुट के कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. हेमहरी प्रसन्न पेगु के लिये चुनावी प्रचार करने सिमेन छापरी पहुँचे। जहां पर उन्होने बोड़ो बहुल सिमेन छापरी के लोगो से डॉ. हेमहरी प्रसन्न पेगु को वोट देने की अपील की।
उन्होने स्वास्थ्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मी के बारे में कहा कि बोड़ो समाज को भाग करने में हिमंत विश्वशर्मा का बड़ा हाथ हैं। उन्होंने भाजपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व हिमंत विश्वशर्मा चुनावी सभाओं में नृत्य कर रहे हैं मगर चुनाव में भाजपा की करारी हार होना तय है। क्योंकि मैने भाजपा को समर्थन दिया तब जाकर भाजपा की सरकार बनी मगर इस बार कांग्रेस को समर्थन दे रहा हूं, इसलिये राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और जोनाई विधानसभा क्षेत्र से डॉ. हेमहरी प्रसन्न पेगु ही विधायक बनेंगे।
एपीसीसी के डा. अपुर्व कुमार भट्टाचार्य ने भारी संख्या मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में गैस सिलेंड़र 450 रुपये में मिलता था। मगर आज गैस सिलेंड़र का दाम आसमान छू रहे हैं। साथ ही उन्होने कांग्रेस के शासन में आने से कई गारंटी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया।
इस चुनावी सभा में एपीसीसी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण सभा को सम्बोधित किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.