राज्य

कबाड़ी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा, लोगो को हो रही आवाजाही में परेशानी

जोनाईः महकमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 515 से हरिमंदिर होकर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली पथमार्ग के दोनों किनारों पर कबाड़ के व्यवसायी श्यामल सरकार द्वारा नुकीले तथा अन्य तरह के कबाड़ का सामान रखने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकारों […]

जोनाईः महकमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 515 से हरिमंदिर होकर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली पथमार्ग के दोनों किनारों पर कबाड़ के व्यवसायी श्यामल सरकार द्वारा नुकीले तथा अन्य तरह के कबाड़ का सामान रखने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकारों का एक दल ने दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के श्यामल सरकार नामक कबाड़ी की दुकान पर जाकर देखा। कबाड़ी व्यवसायी ने पथमार्ग के दोनों किनारे काफी दूर तक खाली शीशे का बोतल व शीशे का टुकड़े, नुकीले लोहे के छड़ें, बड़े-बड़े ड्राम व अन्य तरह का कबाड़ का सामान रखकर पथमार्ग को काफी संकरा कर दिया है। 

इस संदर्भ में कबाड़ के व्यवसायी के एक कर्मचारी ने पूछताछ करने पर बताया कि कबाड़ का सामान ज्यादा होने के कारण और जगह के अभाव के कारण कबाड़ का सामान पथमार्ग के किनारे स्टाक करना पड़ता है। 

वहीं, पत्रकारों के पूछने पर कि पथमार्ग के दोनों किनारों पर कबाड़ का सामान रखने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर कबाड़ व्यवसायी श्यामल सरकार के एक कर्मचारी ने पत्रकारों से बदतमीजी की और कहा कि मैं क्या करूं, कहा रखूं ये सामान।

उक्त पथ के दोनो तरफ कबाड़ का सामान होने के कारण आये दिन इस पथमार्ग पर जाम लगा जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले बाइक, कार, ट्रक और जरुरी सेवा को कुछ समय इंतजार के बाद आवाजाही करना पड़ता हैं। जिस कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इस मार्ग से रात को पैदल गुजरने वाले लोगों को चोट लगने का शिकायत आए दिन मिलती रहती है। 

स्थानीय पत्रकारों का दल ने इसकी शिकायत जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती से की। महकमाधिपति ने तुरंत कार्रवाई करते हुए श्यामल सरकार नामक कबाड़ व्यवसायी के दुकान पर जाकर जांच की। जिसके बाद उन्होंने महकमे के सार्किल आफिसर नैकिब सैयद बरुवा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Comment here

राज्य

कबाड़ी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा, लोगो को हो रही आवाजाही में परेशानी

जोनाईः महकमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 515 से हरिमंदिर होकर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली पथमार्ग के दोनों किनारों पर कबाड़ के व्यवसायी श्यामल सरकार द्वारा नुकीले तथा अन्य तरह के कबाड़ का सामान रखने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकारों […]

जोनाईः महकमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 515 से हरिमंदिर होकर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली पथमार्ग के दोनों किनारों पर कबाड़ के व्यवसायी श्यामल सरकार द्वारा नुकीले तथा अन्य तरह के कबाड़ का सामान रखने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकारों का एक दल ने दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के श्यामल सरकार नामक कबाड़ी की दुकान पर जाकर देखा। कबाड़ी व्यवसायी ने पथमार्ग के दोनों किनारे काफी दूर तक खाली शीशे का बोतल व शीशे का टुकड़े, नुकीले लोहे के छड़ें, बड़े-बड़े ड्राम व अन्य तरह का कबाड़ का सामान रखकर पथमार्ग को काफी संकरा कर दिया है। 

Continue reading “कबाड़ी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा, लोगो को हो रही आवाजाही में परेशानी”

Comment here