राज्य

किडनी की बीमारी से जूझ रहे जोनाई के छात्र हेमंत बोरा ने की आर्थिक मदद की अपील

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के केमी जेलेम गांव पंचायत के लखी नेपाली तीनअली गांव के निवासी तथा जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र हेमंत बोरा पिछले एक वर्ष से किडनी के बीमारी से पीड़ित हैं। ईलाज के लिये  हेमंत बोरा के परिवार वालों ने अपने घर की गाय-बैल […]

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के केमी जेलेम गांव पंचायत के लखी नेपाली तीनअली गांव के निवासी तथा जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र हेमंत बोरा पिछले एक वर्ष से किडनी के बीमारी से पीड़ित हैं। ईलाज के लिये  हेमंत बोरा के परिवार वालों ने अपने घर की गाय-बैल सहित बकरियों को भी बेच दिया हैं और अब उनके पास बेचने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है। जिस कारण हेमंत के ईलाज में परिजनो को काफी परेशानी हो रही हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। हेमंत बोरा के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। बूढी मां और बडा भाई मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। हेमंत के परिजनों ने अपील करते हुए लोगो से आर्थिक सहयोग करने की मदद मांगी हैं।

साथ ही आर्थिक मदद करने के लिये मोबाईल नम्बर 6900521195 पर संपर्क करने और Manju Bora , A/c No 32126382343 (IFSC Code  SBIN0005557. STATE BANK OF INDIA , JONAI BRANCH) पर मदद करने की अपील की हैं।

Comment here