राज्य

जोनाई में नवज्योति युवक संघ की साधारण सभा का हुआ समापन

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमे में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में और दो नम्बर कर्णपुर नवज्योति युवक संघ के सहयोग से आज एक साधारण सभा का आयोजन दो नम्बर कर्णपुर गांव के दमकल मध्य अंग्रेजी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। सभा की अध्यक्षता बोडो छात्र संघ के मध्य जोनाई आंचलिक […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमे में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में और दो नम्बर कर्णपुर नवज्योति युवक संघ के सहयोग से आज एक साधारण सभा का आयोजन दो नम्बर कर्णपुर गांव के दमकल मध्य अंग्रेजी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। सभा की अध्यक्षता बोडो छात्र संघ के मध्य जोनाई आंचलिक समिति के सचिव गाईदाव बसुमतारी ने की तथा सभा का संचालन दो नम्बर कर्णपुर नव ज्योति युवक संघ के सचिव सदानंद बोडो ने किया।

सभा में सदानंद बोडो ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर हमारे नवयुवकों को भविष्य में कैसे आगे बढ़ेंगे इस पर विस्तार रुप से अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमोद क्षेत्री ने नेहरू युवा केंद्र के साथ ही युवक संघ का गठन कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर विस्तार रुप से चर्चा की। 

सभा में खर्गेश्वर बोडो, जयराम दैमारी, ललित बोडो, विपुल बोडो, मनोरंजन बोडो, परमेश्वर बोडो और अजय ब्रह्म के अलावा नेहरू युवा केंद्र के सदस्यगण उपस्थित थे।

Comment here