पासीघाटः सन 1980 में अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के विभिन्न स्कूल और कालेज में एक साथ पढने वाले सहपाठियों का एक दल ने फ्रेंड्स आफ एट्टी (Friends of Eightys) नामक संगठन ने आज एक साथ आकर कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिये स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन सिलेंड़र देने के साथ ही आगामी एक माह तक कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीजन देने का आश्वासन दिया।
पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रुप में फ्रेंड्स आफ एट्टी् के सदस्य तथा पासीघाट के विधायक कालिंग मोयोंग, संयुक्त स्वास्थय निदेशक डॉ. डी. रैना, जिला स्वास्थय अधिकारी डॉ. कालिंग मोयोंग, बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल की अधीक्षक डॉ. वाई. आर दारांग और पासीघाट पौर सभा की चीफ काउंसलर ओकियम मोयोंग बोरांग भी उपस्थित थे।
पासीघाट के विधायक तथा Friends of Eightys के सदस्य कालिंग मोयोंग ने इस पहल पर अपना आभार जताते हुए कहा कि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देने की सलाह असम में रहने वाले हमारे मित्र पुरुषोत्तम गुप्ता ने दी। जिसके बाद हम सभी ने मिलकर यह बीड़ा उठाया।
संयुक्त स्वास्थय निदेशक डॉ. डी. रैना ने बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल की ओर से Friends of Eightys का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिये काफी कठिन समय है। मगर आप लोगों के सहयोग से हम कोरोना महामारी पर काबू पा लेंगे।
Friends of Eightys के अध्यक्ष तथा अवकाश प्राप्त वायु सेना अधिकारी महंत पांगिग ने कहा कि फ्रेंड्स आफ एट्टी की ओर से हमारे सभी दोस्तों के साथ मिलकर हर साल समाजिक कार्य किया जाता है। इस साल कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा जरुरी ऑक्सीजन को हम लोग स्वास्थ्य विभाग को दे रहे हैं। साथ ही उन्होने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपने जीवन की बाजी लगाने वाले चिकित्सकों की धरती का भगवान बताया।
इस अवसर पर Friends of Eightys के अध्यक्ष तथा अवकाशप्राप्त वायु सेना अधिकारी महंत पांगिग, सचिव बोतेम कोयू, पुरुषोत्तम गुप्ता, तागे काकी, अनिल पांड़े, मिरेम कुमुत, कांगे पार्टिन, सुब्रत बरुवा, एलेन तानिंग और भीमलाल उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.