राज्य

ईस्ट सियांग जिले में टीकाकरण महाअभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनी पूर्व मिस अरुणाचल

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में बीते सोमवार से शुरु हुए कोविड़-19 वैक्सिनेशन के महाअभियान में लोगो को जागरुक करने के लिये पूर्व मिस अरुणाचल तोकमेम मैंगु भी ईस्ट सियांग जिला की ब्रांड़ एंबेसेड़र के रुप में जुड़ गई हैं। उन्होंने पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल में कोविड़-19 की अपनी पहली खुराक लगवाई।   पूर्व मिस अरुणाचल […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में बीते सोमवार से शुरु हुए कोविड़-19 वैक्सिनेशन के महाअभियान में लोगो को जागरुक करने के लिये पूर्व मिस अरुणाचल तोकमेम मैंगु भी ईस्ट सियांग जिला की ब्रांड़ एंबेसेड़र के रुप में जुड़ गई हैं। उन्होंने पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल में कोविड़-19 की अपनी पहली खुराक लगवाई।  

पूर्व मिस अरुणाचल तोकमेम मैंगु ने अपनी पहली डोज लेने के बाद अरुणाचल प्रदेश के लोगों से कोविड़-19 की वैक्सिन लेने की अपील की। साथ ही उन्होने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा की कोविड़-19 की यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है।

वहीं स्थानीय विधायक कालिंग मोयोंग ने भी पूर्व मिस अरुणाचल 2020 को इस महाअभियान में जुडने पर खुशी जाहिर की हैं।

Comment here