`
लखीमपुरः नावार्ड जिला उन्नयन कार्यालय नावार्ड ,लखीमपुर और धेमाजी जिला के सौजन्य से आज दिन के 11 बजे लखीमपुर के हथकरघा और वस्त्र शिल्प विभाग के सहायक संचालक के कार्यालय के तत्वावधान में बुनकर महिलाओं की दक्षता वृद्धि के उद्देश्य से शहर के खेलमाटी के हस्त तान प्रशिक्षण केंद्र में पंद्रह दिवसीय कर्मशाला शुरू हुआ जिसमे धागे और वस्त्र को रंगने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा !लखीमपुर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मनोरमा मरांग ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया !इस कार्य क्रम में असम ग्रामीण विकाश बैंक के नकारी शाखा के शाखा प्रबंधक संजीव डेका ने बुनकरों को बैंक की तरफ से बुनकर महिलाओं को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया !सहायक संचालक प्रशांत बरठाकुर ने प्रशिक्षण के ऊपर एक वक्तव्य दिया !उप तात अधिकारी जितामनी कुम्बांग द्वारा संचालित कार्यक्रममें विभाग के प्रशिक्षक रत्नेश्वर शर्मा ,प्रदर्शक आईनुल हक चौधुरी ,हरेश्वर कलिता ,बितोपन देउरी और प्रशिक्षण शिविर के मास्टर ट्रेनर मौसुमी बरा उपस्थित थीं !परिदर्शक मनोज हजारिका ने धन्यवाद् ज्ञापन दिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.