राज्य

जोनाई में ‘रन फॉर वोट’ में दौड़ा हर आम व खास

जोनाईः 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को ले स्वीप कार्यक्रम के तहत आज सुबह साढ़े 7 बजे  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जोनाई महकमाधिपति कार्यालय से ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती, महकमा के चुनाव अधिकारी […]

जोनाईः 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को ले स्वीप कार्यक्रम के तहत आज सुबह साढ़े 7 बजे  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जोनाई महकमाधिपति कार्यालय से ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती, महकमा के चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी प्रीतम कुमार दास  के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आम लोगों ने भाग लिया।

सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में एक साथ दौड़ लगाई। रन फॉर वोट जोनाई महकमाधिपति कार्यालय से शुरू होकर हायर सेकंडरी स्कूल सहित महकमा सदर  के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस महकमाधिपति कार्यालय में समाप्त हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। जिले के सभी मतदाताओं खासकर 18 वर्ष के युवा सहित सभी लोगों से प्रथम चरण के होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं मतदान करे। जितने लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत और सशक्त होगा। युवा इस देश के कर्णधार हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता जरूरी है। 

महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती  ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी से कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। सभी 27 मार्च को होनेवाले मतदान में भारी संख्या में लोग घर से निकलकर मतदान करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

Comment here