राज्य

युपिया में वर्मी कम्पोस्टिंग पर उद्दमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

    ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग और पहुंच विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 5 दिवसीय वर्मी कम्पोस्टिंग पर एक कार्यशाला युपिया में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस कार्यशाला की शुभारंभ प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग और पहुंच केन्द्र के उत्तर-पूर्व महानिदेशक डॉ अरुण कुमार शर्मा तथा जोरहाट स्थित […]

   

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग और पहुंच विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 5 दिवसीय वर्मी कम्पोस्टिंग पर एक कार्यशाला युपिया में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस कार्यशाला की शुभारंभ प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग और पहुंच केन्द्र के उत्तर-पूर्व महानिदेशक डॉ अरुण कुमार शर्मा तथा जोरहाट स्थित असम कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ तथा प्रमुख वैज्ञानिक ईश्वर चन्द्र बरुआ एनईसिटीएआर के समन्वयक डॉ कृष्ण कुमार तथा अरुणाचल प्रदेश के निद्रेशक पिनकेश्वर महंत आनलाईन उपस्थिती में हुई। 

तीन दिवसीय इस कार्यशाला में असम सहित अरुणाचल प्रदेश की कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एनआईटी के सहायक प्रोफेसर डॉ मंजुला दास घटक ने कार्यक्रम की संचालित की। डीन तथा एचओडी तथा संकाय सदस्य व एनआईटी अरुणाचल के कर्मचारी और प्रतिभागी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। पापुम पारे जिला के विषयवस्तु के संसाधन व्यक्ति तथा विशेषज्ञ तड़ंग मिना तथा बीडीटीसी तथा आईआईटी गुवाहाटी के दीप बोरा ने प्रशिक्षार्थीयों की सामने वर्मी कम्पोस्टिंग पर व्याख्यान की। कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में बैंकों भूमिका व सहयोगिता के सम्बन्धित विषय-वस्तु पर आधारित अरुणाचल ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष दीपक गुप्ता प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। 

कार्यक्रम के दौरान बंदरदेवा स्थित मॉडल वर्मी कम्पोस्ट फार्म व जोरहाट स्थित असम कृषि विश्वविद्यालय में ले जाया गया और फील्ड विजिट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ ईश्वर चन्द्र बरुआ व जूनियर एक्सटेंशन विशेषज्ञ रुप ज्योति बोरा ने प्रशिक्षार्थीयों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने में सराहनीय पहल की है। आज एनआईटी में इस प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम आयोजित कर सभी प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Comment here