राज्य

एकल अभियान और लायंस क्लब का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर शुरू

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन शहर के आरडब्ल्यूडी के अतिथि भवन के प्रांगण में ईस्ट सियांग जिला के एकल अभियान के अरुणाचल संभाग के बैनर तले और डिब्रूगढ़ स्थित लायन केके साहरिया नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से 26 और 27 अक्टूबर को सुबह दस बजे से दिन के दो बजे तक दो […]

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन शहर के आरडब्ल्यूडी के अतिथि भवन के प्रांगण में ईस्ट सियांग जिला के एकल अभियान के अरुणाचल संभाग के बैनर तले और डिब्रूगढ़ स्थित लायन केके साहरिया नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से 26 और 27 अक्टूबर को सुबह दस बजे से दिन के दो बजे तक दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। 

इस नेत्र जांच शिविर का उदघाटन शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त निदेशक तापि गांव ने किया।जिसमें  पांच सौ लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि आज के नेत्र जांच शिविर में 246 लोगों का जांच किया गया । इस जांच शिविर में 20  लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाये गये । मोतियाबिंद पीडीतों को बस से लायंस क्लब के डिब्रूगढ़ स्थित केके साहरिया नेत्र चिकित्सालय में ले जाया जाएगा, जहां उनका नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त निदेशक टापी गांव , सम्मानित अतिथि के रूप में तादी जनम , विशेष अतिथि के तौर पर एकल अभियान के महामंत्री बाबा सिंह पैर्टिन , एकल अभियान के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार राय , माकपाक पायेंग ,तामात टाको आदि सहित लायंस क्लब और एकल अभियान के सदस्य उपस्थित थे।

Comment here