राज्य

जोनाई में शिक्षामंत्री ने समुदायिक भवन का दौरा किया, जल्द ही सभी छात्राओं को मिलेगा स्कूटी

जोनाईः असम के नवनियुक्त शिक्षामंत्री डॉ. रनोज पेगु ने आज धेमाजी जिले में कोविड़-19 की स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले शिक्षामंत्री पेगु धेमाजी ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पर्यवेक्षक बैठक कर कोविड़-19 की स्थिति पर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने धेमाजी सदर अस्पताल, सिलापथार आदर्श चिकित्सालय तथा जोनाई के नेपाली बस्ती […]

जोनाईः असम के नवनियुक्त शिक्षामंत्री डॉ. रनोज पेगु ने आज धेमाजी जिले में कोविड़-19 की स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले शिक्षामंत्री पेगु धेमाजी ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पर्यवेक्षक बैठक कर कोविड़-19 की स्थिति पर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने धेमाजी सदर अस्पताल, सिलापथार आदर्श चिकित्सालय तथा जोनाई के नेपाली बस्ती स्थित 30 बिस्तर युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया। 

जोनाई में सेवादाताओं से बातचीत करते हुए शिक्षामंत्री पेगु ने कहा कि जिस तरह कोरोना महामारी को रोकने के लिये सरकार, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है, उसी तरह सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी समाज का दायित्व है। तभी हम कोरोना महामारी के दूसरी लहर को रोक सकते हैं। धेमाजी जिला में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 5.8 प्रतिशत है, जोकि चिंता का विषय है।

साथ ही उन्होने कहा कि धेमाजी, सिलापथार, गोगामुख तथा जोनाई में कोरोना के मरीजों के लिये सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं और इलाके में कहीं भी अक्सीजन की कमी न हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।

दूसरी ओर, शिक्षामंत्री पेगु ने कहा कि पिछली सरकार में जिन शिक्षकों का सरकारीकरण हुआ था, उन्हें भी जल्द ही नियमित रुप से वेतन मिलने लगेगाा और जिन छात्राओं को स्कूटी नहीं मिली है उन्हे भी 7 से 10 दिन के अंदर स्कूटी देने के लिये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तत्परता ग्रहण की है। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती, महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जी लगासु आदि सहित भाजपा व सम्मिलित गण शक्ति असम के कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।

Comment here