जोनाईः असम में शिक्षा के विकास के लिये राज्य सरकार की ओर से आज नया अध्याय जोड़ते हुए जोनाई महकमा के लाईमेकुरी गांव पंचायत अधीन माजुलीपुर गांव में सीबीएसई कोर्स के तहत आदर्श विद्यालय उद्घाटन राज्य के वित्त, स्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा ने किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा ने कहा कि लाईमेकुरी स्थित माजुलीपुर आदर्श विद्यालय का निर्माण कार्य 2011 में शुरू किया गया था, मगर देर से ही सही उक्त आवसीय विद्यालय का शुभारंभ हो गया, जहां से शिक्षा के नये आयाम आज से जुड़ जायेंगे।
आदर्श विद्यालय के उदघाटन के अवसर पर लखीमपुर के सांसद प्रदान बरुवा, जोनाई के विधायक भुवन पेगु, असम सरकार के शिक्षा विभाग की (प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) मुख्य सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती (आईएएस), जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व जोनाई महकमे के प्रभारी महकमाधिपति जिमली सैकिया काकोती, महकमा चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, जोनाई के चक्राधिकारी (एटैच) नकिब सैयद बरुवा, धेमाजी जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कविता डेका, धेमाजी जिले के विद्यालय समुह के अधिकारी फटीक दलै और माजुलीपुर आदर्श विद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य विद्युत डिहिंगिंया, मुरकंगसेलेक प्रखंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रेमनाथ दलै और लाईमेकुरी गांव पंचायत के अध्यक्ष कलेश्वर कुली आदि सहित कई विशिष्ट लोग व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.