जोनाईः गांव पंचायत अध्यक्ष संघ की धेमाजी जिला समिति की द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। प्रतिनिधि सभा का उद्घाटन भाषण पुर्व जोनाई जिला परिषद के सदस्य अतुल पेगु ने दिया। प्रतिनिधि सभा में धेमाजी जिले के कुल 65 पंचायत के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। गांव पंचायत के अध्यक्ष संघ की धेमाजी जिला समिति की द्विवार्षिक अधिवेशन में पंचायत के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा में असम सरकार के पंचायत व ग्रामीण मंत्री को नौ सुत्रीय मांग के समर्थन में एक स्मारक पत्र प्रदान किया।
स्मारक पत्र में उल्लेख अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक करोड़ सत्तर लाख मासिक पारितोषिक दुर्गा पूजा के पुर्व आवंटन करने, पंचायतों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, मासिक परितोषिक नियमित भुगतान करने, समान्य पारितोषिक के वृद्धि करने, विधायक, सांसदों की भांति मासिक पेंशन की व्यवस्था करने, पंचायती राज व्यवस्था कानून को विकेन्द्रीयकरण कर स्वतंत्र व्यवस्था करने सहित कुल नौ सुत्रीय मांग किया गया।
सभा में धेमाजी जिला गांव पंचायत के अध्यक्ष संघ की पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के तौर पर विक्रम गोगोई और सचिव के तौर पर कलेश्वर कुली को लेकर 11सदस्य समिति का गठन किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.