राज्य

गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे धैन्य पेगु ने ईलाज के लिये की आर्थिक मदद की अपील

जोनाई: असम के धेमाजी जिले जोनाई महकमा के गाली- सिकारी गांव पंचायत के एक नम्बर मिलनपुर  निवासी धैन्य पेगु (37), पिछले एक वर्ष से गुर्दे की बिमारी से पिड़ीत है । डाक्टरों ने सलाह दी है कि पेगु के दोनों गुर्दे बदलने पड़ेंगे । ईलाज करने के लिये पेगु ने अपने घर से गाय-बैल सहित […]

जोनाई: असम के धेमाजी जिले जोनाई महकमा के गाली- सिकारी गांव पंचायत के एक नम्बर मिलनपुर  निवासी धैन्य पेगु (37), पिछले एक वर्ष से गुर्दे की बिमारी से पिड़ीत है । डाक्टरों ने सलाह दी है कि पेगु के दोनों गुर्दे बदलने पड़ेंगे । ईलाज करने के लिये पेगु ने अपने घर से गाय-बैल सहित बकरीयों को भी बेच दिया हैं, मगर अब उनकी ईलाज में काफी परेशानी हो रही हैं।  पेगु की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है । पेगु के परिजनों ने लोगो से अपील करते हुए आर्थिक सहयोग करने की मदद मांगी हैं।

आर्थिक मदद करने के लिये मोबाईल नम्बर 9101859954 पर संपर्क करने के साथ ही बैंक एकाउंट नम्बर 59075758890 (IFSC Code IDIB000L511. Allahabad Bank, Laimekuri  Branch) भी दिया हैं।

Comment here