लखीमपुर: असम के मुख्यंमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गुवाहाटी के गांधी मंडप में रुद्राक्ष के 11 पौधे लगाने के बाद कहा कि रुद्राक्ष के पौधे लगाकर वे अत्यंत आनंदित हैं। पर्यावरण को सही रखने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की सीख दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीआर के राईमना अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान में उन्नीत करने का सरकार ने निर्णय लिया है। साथ ही दिहिंग पाटकाई को भी राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा देने का फैसला लिया गया है। असम सरकार ने विज्ञान, प्रयुक्ति व जलवायु नामक एक नये विभाग की स्थापना की है। डॉ शर्मा ने राज्य के युवा वर्ग का वृक्षारोपण के जरिये पर्यावरण की सुरक्षा करने का आह्वान किया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में गुवाहाटी उन्नयन विभाग के मंत्री अशोक सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.