लखीमपुरः लायंस क्लब लखीमपुर प्रेरणा के सौजन्य से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती रह्धला आँगनबारी केंद्र में 40 से अधिक बच्चो, अभिभावक और शिक्षिकाओं के साथ मनाई गई। क्लब की संपादिका ज्योत्स्ना मेढक और शिक्षिका मंजू बेगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और भक्तिमूलक गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मंजूरी बरुवा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल की खासियत तथा गाँधी जी के स्वच्छता अभियान के विषय में बहुत ही सुन्दर तरीके से बच्चो को समझाया। बच्चो के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए लायंस क्लब प्रेरणा की तरफ से एक फ़िल्टर केंद्र के लिए दिया गया।
एक लम्बे अरसे के उपरांत बच्चों के साथ ही क्लब के सदस्यों ने बिहू नृत्य और खेल आदि के माध्यम से आनंद का अनुभव किया। संयोग से एक बच्ची का भी जन्म दिन था। सभी ने उसे आशीर्वाद दिया और केक काटकर वितरित किया। क्लब की सदस्य लायन संगीता पटवारी ,लायन ताज्वारा ,लायन ज्योत्स्ना बरुवा, लायन सरोज गिरिया लायन उर्मिला दिनोदिया, लायन अनिला अगरवाला, लायन ज्योत्स्ना मेदक ने बच्चो में लघु आहार (बिस्कुट, शरबत, पानी) मास्क आदि वितरित किया। सभा में उपस्थित आमंत्रित लायंस क्लब लखीमपुर के वरिष्ट सदस्य लायन छत्तर सिंह गिरिया ने नए सदस्यों को बेज और प्रमाण पत्र प्रदान किया। आमंत्रित पत्रकार प्रियम ज्योति फुकन की उपस्थिति ने सबों को उत्साहित किया।
सभा में हिस्सा लेनेवाले छोटे छोटे बच्चों अभिभावक ,शिक्षिका और लायंस क्लब प्रेरणा के सदस्यों के सहयोग के लिए क्लब की संपादिका ने सभी को धन्यवाद दिया और सबके सुस्वास्थ्य के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.