जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में और मानुहे मानुहर बावे एनजीओ, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न दल संगठनों के सहयोग से पिछले 8 जून से महकमे के विभिन्न पंचायतों में कोविड महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन के संदर्भ में जागरूकता सभा की शुरूआत की गई। 8 जून को सिमेन छापरी पंचायत और समकंग पंचायत में, 9 जून को मिसामरा पंचायत और डेकापाम पंचायत में, 10 जून को रामधन डिखारी और तेलेम पंचायत, 11जून अर्थात आज लाइमेकुरी, गाली-शिकारी, सिगा, राजाखना पंचायतो में जागरूकता सभा आयोजित किया गया।
इस जागरूकता सभा में धेमाजी जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती, चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, कार्यवाही दण्डाधीश प्रीतम कुमार दास, कार्यवाही दण्डाधीश मनोज कुमार दत्त, कार्यवाही दण्डाधीश नयनमणि दत्त, मुरकंगसेलेक प्रखंड विकास अधिकारी ईश्वर प्रसन्न सुतिया, डेकापाम और तेलाम स्वास्थ्य केंद्र के डॉ शशि पानायांग और डॉ गीताश्री सोनवाल, मानुहे मानुहर बावे एनजीओ के अध्यक्ष व संवाददाता दिगंत लिसां पेगु आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया।
कोरोना महामारी के दौरान लोगों से अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने और लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखने और साबुन से हाथ धोने का अपील की गई। साथ ही इस जागरूकता सभा में लोगों से कोरोना महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन पर विस्तार से चर्चा की गई। कोविद वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.