मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कुछ खिलाड़ियों समेत बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Amir Khan) के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या व बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरभ गांगुली के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है।
यह परिवाद अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दाखिल किया है। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तिथि तय की है। परिवाद में तमन्ना हाशमी ने कहा है कि आजकल विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेमिंग एप के माध्यम से टीम बनाकर खुलेआम बड़े पैमाने पर जुआ खिलवाने का काम किया जा रहा है।
आरोप लगाया गया है कि ये हस्तियां करोड़ों रुपये लेकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। देश के करोड़ों युवा व किशोर इन आरोपितों को अपना आदर्श मान रहे हैं और हर रोज करोड़ों रुपये गंवा रहे हैं। इनके प्रचार-प्रसार के बहकावे में आकर करोड़ों युवा व किशोर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे देश के नौनिहालों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।