राज्य

जोनाई में जेई और कोरोना महामारी के लिए जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जापानी एन्केफल्याईटीस तथा मलेरिया के बढ़ते हुए मामले और कोरोना महामारी के प्रति लोगो में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आज जोनाई खंड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सजगता वैन को महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जोनाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जापानी एन्केफल्याईटीस तथा मलेरिया के बढ़ते हुए मामले और कोरोना महामारी के प्रति लोगो में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आज जोनाई खंड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सजगता वैन को महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जोनाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस दौरान जापानी एन्केफल्याईटीस, कोविड-19, राष्ट्रीय कृमि नाशक व डायेरिया नियंत्रण पखवाड़ा आदि आदि से संबंधित बैनर पोस्टर से सुसज्जित उक्त वाहन को पूरे एक सप्ताह तक महकमे के विभिन्न अंचलों में घूमकर माईक द्वारा घोषणा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर रोज कुमार बरुवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, डॉ मौसमी मधुमिता अग्रवाल, डॉ देवाश्री देव और डॉ. अमुल्य सोनवाल उपस्थित थे।

Comment here