राज्य

जोनाई में अंधविश्वास और कुरीति के विरुद्ध जागरुकता सभा का आयोजन

जोनाईः असम सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विद्या विभाग और आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र के मुरकंगसेलेक प्रखंड के तत्वावधान में अंधविश्वास और कुसंस्कार के विरुद्ध का आयोजन किया गया। उपेन्द्र नाथ ब्रह्म उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भुमिधर बोडो ने की और सभा का संचालन आर्य भट्ट […]

जोनाईः असम सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विद्या विभाग और आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र के मुरकंगसेलेक प्रखंड के तत्वावधान में अंधविश्वास और कुसंस्कार के विरुद्ध का आयोजन किया गया। उपेन्द्र नाथ ब्रह्म उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भुमिधर बोडो ने की और सभा का संचालन आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र के मुरकंगसेलेक प्रखंड के समन्वयक तथा जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विषय शिक्षक प्रदीप कुमार गोगोई ने किया। 

सभा में शिक्षक प्रदीप गोगोई ने कहा कि समाज में अंधविश्वास और कुसंस्कार के बारे में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज विज्ञान चांद पर पहुँच चुका हैं और रोज नये-नये अविष्कार हो रहे हैं। ऐसे में आज भी हमारा समाज अंधविश्वास पर विश्वास करता है। इसलिए आज के शिक्षित और जागरुक समाज को इस अंधविश्वास और कुरीति को जड़ से मिटाने का संकल्प लेना होगा।  

इस जागरुकता सभा को संबोधित करते हुए महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, प्राकृतिक प्रेमी व शिक्षक टुकेश्वर अग्रवाल, यूबीपीओ के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी ने कहा कि अंधविश्वास और कुसंस्कार आज हमारे समाज को खाये जा रहा है। इसलिए किसी को बीमारी होने पर नीम हकीम और झाड़-फुंक के बजाय सीधे डाक्टर से परामर्श लें।

इस जागरुकता सभा में प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक खगेन क्षेत्री, शिक्षक छत्रधर बसुमतारी, कालीचरण नार्जारी, हाथीजान प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सोनेन बसुमतारी और तीन नम्बर मुरकंगसेलेक गांव के लाट गांव बुढ़ा विजय मुसाहारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comment here