राज्य

कोरोना से बचाव पर नार्थ स्टार क्लब, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जागरूकता सभा सम्पन्न

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में आज महकमे का अग्रणी स्वयंसेवी संगठन नर्थ स्टार क्लब के सौजन्य से और जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएससी) के सहयोग से आज कोरोना महामारी से बचाव और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान में रखकर जागरूकता सभा का […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में आज महकमे का अग्रणी स्वयंसेवी संगठन नर्थ स्टार क्लब के सौजन्य से और जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएससी) के सहयोग से आज कोरोना महामारी से बचाव और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान में रखकर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता सभा के अंत में करीब 30 जरूरतमंद परिवारों को चावल, दाल आदि सामग्री वितरित की गई। सभा में नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब देवरी, सचिव प्रमोद पाव, समाज सेवक पार्थ क्षेत्री, शिक्षक कलेश्वर पाव, मन बहादुर क्षेत्री, जोनाई सदर गांव पंचायत के 6 नंबर वार्ड सदस्य उमेश दलै, सदस्य फणीराज शर्मा आदि सहित कई कार्यकर्ताओं ने लोगों को सम्बोधित किया। 

जागरूकता सभा में जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएससी) के अधिकारी मनटेस्कु दलै ने कोरोना महामारी के समय हाथ धोने के तरीके और मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी के संदर्भ में तीन तरह के मंत्र पर विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लेने की अपील की।

Comment here