राज्य

लखीमपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का जागरूकता अभियान

लखीमपुर (असम): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा लखीमपुर पौर सभा, नारायणपुर नगर समिति, बिहपुरिया नगर समिति, धकुवाखना नगर समिति, जिला परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिले के चारों नगर अंचल उत्तर लखीमपुर, नारायणपुर बिहपुरिया और धकुवाखना के प्रत्येक वार्डों में कोविड-19 को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। गत […]

लखीमपुर (असम): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा लखीमपुर पौर सभा, नारायणपुर नगर समिति, बिहपुरिया नगर समिति, धकुवाखना नगर समिति, जिला परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिले के चारों नगर अंचल उत्तर लखीमपुर, नारायणपुर बिहपुरिया और धकुवाखना के प्रत्येक वार्डों में कोविड-19 को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। गत 10 जून से 15 जून तक सम्पन्न इस जन जागरूकता के इस कार्यक्रम के एक अंश के रूप में आम नागरिकों में मुफ्त मास्क वितरित किया गया और सही तरीके से मास्क परिधान कर सामाजिक दूरत्व के नियम का पालन करते हुए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व परिक्षेत्र के सर्किल ऑफिसर, स्थानीय प्रतिरोधी बंधू आपदा मित्रो ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी द्वारा सृजित आपदा के समय में  इस तरह के कार्यक्रम से लोगो में जागरूकता पैदा की जा सकती है। जिला प्रशासन ने लोगो से सहयोग की अपेक्षा भी की है।

 

Comment here