राज्य

नार्थ स्टार क्लब और जिला जल, अनामय एवं स्वच्छता समिति का 12 पंचायतों में जागरूकता अभियान संपन्न

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के अग्रणी एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के तत्वावधान में और जिला जल, अनामय एवं स्वच्छता समिति और स्थानीय लोगों के सहयोग से एक माह के अंदर 12 गांव पंचायतों में कोविड महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन के संदर्भ में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के अग्रणी एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के तत्वावधान में और जिला जल, अनामय एवं स्वच्छता समिति और स्थानीय लोगों के सहयोग से एक माह के अंदर 12 गांव पंचायतों में कोविड महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन के संदर्भ में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज 26 जून को तेलेम गांव पंचायत के दुर्गम क्षेत्र व शिक्षा , चिकित्सा, पथमार्ग और भु-कटाव आदि जैसे मुलभुत समस्याओं से जर्जरित करोईबाड़ी गांव में एक सजगता सभा का आयोजन किया गया। 

सभा की अध्यक्षता गोरखा उन्नयन परिषद के सदस्य पार्थ क्षेत्री ने की। सभा की उद्देश्य व्याख्या क्लब के महासचिव प्रमोद पाव ने किया। सभा में नर्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब देवरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग बगैर काम के घर से बाहर नहीं निकले । साथ ही लोगों से बाजरों, चैराहे पर, मंदि , मुरंगघर और सार्वजनिक स्थलों पर अड्डे बाजी न करें , लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और वैक्सीनेशन कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों को सहयोग करने कि अपील किया। 

साथ ही सभा में नर्थ स्टार क्लब के सलाहकार मन बहादुर क्षेत्री , पत्रकार मनोज कु० प्रजापति , सुरज कुमार पाण्डेय , डिजिटल मीडिया संघ के सचिव पलाश मेदक आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा में कोरोना महामारी के दौरान लोगों से अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए  मास्क पहनने और लोगों से दो गज की दुरी बनाकर रखने तथा साबुन से हाथ धोने कि अपील किया गया।  सभा के अध्यक्ष व गोरखा उन्नयन परिषद के सदस्य पार्थ क्षेत्री ने अपने संबोधन मे कोविड 19 वैक्सीन को लेकर कई तरह के अफवाह फैलाया जा रहा है। जिसे लोगों  को नजर अंदाज कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लेकर वैक्सीन लेने का अनुरोध किया।  

सभा के अंत में बेराछापरी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कलेश्वर पाव ने साबुन से हाथ धोने के लिए डेमो का प्रदर्शन किया। सभा में उपस्थित लोगों को मास्क और सेनीटाइजर व दवा वितरण किया गया। सभा में आक्सीमीटर से उपस्थित लोगों का आक्सीजन लेबल चेक किया गया। दुसरी ओर आज नर्थ स्टार क्लब के सौजन्य से एक नंबर मुरकंगसेलेक गांव स्थित जोनाई बाजार प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण प्रांगण में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया। जिसमें सेनीटाइजर व मास्क वितरण किया गया। जिसमें असम राज्यिक जीविका अभियान के अधिकारी मन्टेस्कु दलै सहित नर्थ स्टार क्लब के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Comment here