राज्य

जोनाई में आसू का बृहत्तर रंगाली बिहु सम्मेलन आगामी 30 अप्रैल और 1 मई को

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई आंचलिक छात्र संघ के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले रंगाली बिहू के सफल आयोजन के लिये आज एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 20वां बृहत्तर रंगाली बिहु सम्मेलन का आयोजन जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा। जिसके लिये आयोजित सभा कि […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई आंचलिक छात्र संघ के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले रंगाली बिहू के सफल आयोजन के लिये आज एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 20वां बृहत्तर रंगाली बिहु सम्मेलन का आयोजन जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा। जिसके लिये आयोजित सभा कि अध्यक्षता जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मानस प्रीतम बोरा ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या सचिव राज ऋषि पेगु ने किया। सभा का संचालन जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष भाग्यवान दलै ने किया।

सभा का शुभारंभ शहीदों के प्रति एक मिनट की मौन प्रार्थना करके किया गया। इस सभा में आगामी 30 अप्रैल और 1 मई को दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ बृहत्तर रंगाली बिहु सम्मेलन का आयोजन करने के लिये एक समिति का गठन किया गया। जिसमें मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ सुखलता फुकन को अध्यक्ष, गौतम पेगु को कार्यवाही अध्यक्ष, महासचिव के तौर पर आसू के जिला समिति के प्रचार सचिव कैलाश मिरी और सांस्कृतिक सचिव के रूप में राजु राय तथा जुगेश सारह को दायित्व दिया गया है।  

इस सभा को आसू के केन्द्रीय समिति के पुर्व कार्यकारिणी सदस्य विजय देवरी, जिला समिति के पुर्व अध्यक्ष भाग्यवान दलै, जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवसर प्राप्त प्राचार्य प्रताप चंद पाव, विषय शिक्षक प्रदीप गोगोई, आसु की धेमाजी जिला समिति के सांगठनिक सचिव दिलीप कुटुम, अजायुछाप के आंचलिक समिति के सचिव सत्य हाजरिका ने भी संबोधित कर बृहतर रंगाली बिहु कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी लोगो से सहयोग की अपील की।

Comment here