राज्य

असम जातीयता युवा छात्र परिषद का MSTD ब्लॉक कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में धरना

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में अजायुछाप ने मंगलवार को दोपहर के 12 से 2 बजे तक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। असम जातीयता युवा छात्र परिषद की जोनाई और सिमेन छापरी आंचलिक समिति के तत्वावधान में मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के विरोध में अजायुछाप ने मंगलवार को दोपहर के 12 से 2 बजे तक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। असम जातीयता युवा छात्र परिषद की जोनाई और सिमेन छापरी आंचलिक समिति के तत्वावधान में मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी कार्यालय में एमजीएनरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार और कमीशनराज का उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने  की मांग की है। 

साथ ही धरना प्रदर्शन में अजायुछाप ने मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बंद करो, भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार करो, एमएसटीडी ब्लाक आफिस का काम नहीं है, एमएसटीडी ब्लॉक आफिस हाय-हाय, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद जिंदाबाद आदि नारों से पूरा अंचल गुंजायमान कर दिया।

अजायुछाप की धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी कार्यालय में एमजीएनरेगा योजना के अधीन  कल्वर्ट ,पथमार्ग आदि का कार्य  किया गया। जिसमें विभागीय कनिष्ठ अभियंता, अभियंता और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत में विभिन्न योजनाओं के कार्य में  व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुई है। साथ ही शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विभाग में नौ करोड़ साठ लाख रुपए को बंदरबांट कर दिया गया। उक्त धरना प्रदर्शन के बाद जोनाई महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश नयनमणि दत्त  को एक स्मारक पत्र प्रदान किया।

Comment here